रांची। नगड़ी थाना इलाके के हटिया डैम में शनिवार को नहाने के दौरान दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है। दोनों भाई प्रभात तारा स्कूल के विद्यार्थी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों लड़के आर्य शर्मा और आलोक डैम में बने खतरे के निशान को पार कर गये थे, जिसकी वजह से वे डूब गये। स्थानीय गोताखोरों ने शनिवार को काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया था। इसके बाद शनिवार की शाम करीब 4.45 बजे एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और दोनों की खोजबीन शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण उनका पता नहीं चल पाया। इसके बाद रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने फिर से तलाश शुरू की और दोनों के शव बरामद कर लिये। मृतकों के परिवार वालों का कहना है कि उनके बच्चे कब हटिया डैम पहुंच गए इसकी जानकारी नहीं है।