मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर में 827 करोड़ रुपये की 188 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

समस्तीपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को समस्तीपुर जिले में समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के अंतिम दिन कुल 827 करोड़ रुपये की लागत वाली 188 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के विभिन्न विभागों की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कुल 71 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनकी कुल लागत 470.24 करोड़ रुपये है। वहीं 74 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसकी कुल लागत 273.22 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 43 योजनाओं का कार्यारंभ भी किया गया, जिसकी लागत 83.89 करोड़ रुपये है।

सबसे अधिक 40 योजनाओं का शिलान्यास भवन निर्माण सह ग्रामीण पंचायती राज विभाग का हुआ, जिन पर 103 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी विभाग की 30 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसकी लागत 75 करोड़ रुपये है। इसके अलावा भवन निर्माण एवं ग्रामीण विकास विभाग की 13 योजनाओं के शिलान्यास पर 258 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के 43 कार्यों का भी कार्यारंभ किया। सरायरंजन के नरघोघी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 10 प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, तीन प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय एवं आवासीय परिसर, 40 पंचायत सरकार भवन, पुलिस केंद्र में 200 महिला सिपाही बैरक, पूसा में 20 महिला सिपाही बैरक तथा बंगरा और चकमहेसी में महिला सिपाही बैरक निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 84 करोड़ रुपये की लागत से 43 योजनाओं का कार्यारंभ किया गया, जिसमें 42 ग्रामीण सड़कें और एक पुल निर्माण योजना शामिल है। इन सड़कों से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुविधा मजबूत होगी और विकास की गति बढ़ेगी। प्रमुख सड़कों में हरपुर सिंघिया, बेझाडीह, मोरदीवा, रूपनारायणपुर, सिंघिया खूर्द, कुसैया, रहुआ पश्चिम, केशोपट्टी, भिखर चौक, पासवान टोला, पीर बाबा स्थान, 6 पट्टी पोखर, भिन्डी रोड, बरगांव, डकारी विश्वनाथपुर, हरियाबादचक, इलमासनगर, नत्थूद्वार और बुजुर्गद्वार सहित कई गांवों और टोले शामिल हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने करेह नदी के माहेघाट पर माहें-भटंडी पथ पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया। समस्तीपुर पहुंचने पर उन्होंने दरभंगा को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, सांसद शाम्भवी चौधरी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई विधायक एवं नेता मौजूद रहे।-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *