रांची । दीपावली की शाम राजधानी रांची दीपों, सजावट और रोशनी से नहा उठी। हर घर, गली और बाजार में दीपों की झिलमिलाहट के बीच माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई। नागरिकों ने श्रद्धा और उल्लास के साथ परिवारजनों सहित पूजा कर सुख-समृद्धि की कामना की।शहर के न्यू मार्केट, अशोक नगर , मोरबादी , कोंकर , रातू रोड और अरगोड़ा कॉलोनी जैसे इलाकों में रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट ने मन मोह लिया। बच्चों और युवाओं ने आतिशबाजी कर दीपावली की खुशियाँ मनाईं। रात होते-होते रांची की फिजा रंगीन रोशनी और पटाखों की गूंज से भर गई। आसमान में छूटे रंगीन पटाखों ने दीपोत्सव को और भी भव्य बना दिया।
