नैनीताल में फिर ‘चायवाला’ के रूप में दिखे सीएम धामी

– सुबह की सैर पर निकले धामी ने खुद बनाई अदरक की चाय, मैदान में हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल खेले

– स्थानीय लोगों व सैलानियों से मिले और जिला चिकित्सालय में रोगियों की कुशलक्षेम की ली जानकारी

नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह सरोवरनगरी में सुबह की सैर पर निकले। इस दौरान वह नगर के पंत पार्क क्षेत्र में लगने वाले एक चाय के ठेले पर ‘चायवाला’ के रूप में भी नजर आये। इस दौरान उन्होंने अदरक कूटकर चाय बनायी। डीएसए मैदान में बच्चों के साथ हॉकी, फुटबॉल व बास्केटबॉल खेले। स्थानीय लोगों व सैलानियों से मिले और जिला चिकित्सालय में रोगियों की कुशलक्षेम व चिकित्सालय के हालातों की जानकारी ली। हुआ यह कि पिछली बार भी वह यहां दीवान राम नाम के एक फड़ पर चाय बनाने वाले के चाय के ठेले पर चाय बनाते हुऐ और सैलानियों व स्थानीय लोगों से फीड बैक लेते देखे गये थे। उन्हें स्थानीय भाजपा नेता हरीश राणा ने बातों-बातों में बताया था कि दीवान राम की इस बीच मौत हो गयी है। इस पर आज वह पुनः इस ठेले पर पहुंचे और स्वर्गीय दीवान राम के पुत्र संतोष कुमार से मिलकर परिवार का हाल जाना और अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा उन्होंने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय जाकर वहां भर्ती आम रोगियों व बच्चों के वार्ड में जाकर रोगियों की कुशल क्षेम जानी और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को भी परखा।

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। साथ ही डीएसए मैदान में बच्चों के साथ हॉकी, फुटबॉल व बास्केटबॉल भी खेली और बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाईं। उन्होंने मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उनकी समस्याएं भी पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा उन्होंने नगर के आम आदमियों से सीधा संवाद भी किया।

सांसद भट्ट दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल में, योग दिवस पर होंगे मुख्य अतिथि

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के सांसद व पूर्व मंत्री अजय भट्ट अपने 2 दिवसीय दौरे पर नैनीताल आ रहे हैं। वह आगामी 20 जून को हल्द्वानी से चलकर 10 बजे भुजियाघाट, 11 बजे ज्योलीकोट तथा 12 बजे नैनीताल पहुंचेंगे। सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने बताया कि इस दौरान भट्ट की प्रचंड जीत पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। भट्ट 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नैनीताल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *