CM ने टाइगर सफारी प्रोजेक्ट की दी हरी झंडी , पर्यटन और स्थानीय को मिलेगा रोजगार

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड के पहले टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा। अधिकारियों ने उन्हें लातेहार जिले के पुटूवागढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित इस परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। यह सफारी पलामू टाइगर रिजर्व के बाहर, बेतला नेशनल पार्क को विकसित करने जा रही है ।

अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है और इससे डाल्टनगंज, बरवाडीह और मंडल डैम क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को आजीविका के नए अवसर मिलेंगे। यह पहल नेतरहाट-बेतला-केचकी से मंडल डैम तक फैले इको-टूरिज्म सर्किट को भी मजबूत करेगी।

मुख्यमंत्री को बताया गया कि टाइगर सफारी का निर्माण सभी पर्यावरणीय और वन्यजीव संरक्षण मानकों का पालन करते हुए किया जाएगा। इसके माध्यम से झारखंड में पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और पर्यटक बाघ व अन्य वन्यजीवों को नजदीक से देख सकेंगे।

हेमंत सोरेन ने परियोजना से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय समुदाय को रोजगार व आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर भी मिलेंगे। इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक परितोष उपाध्याय, पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसआर नाटेश, उप निदेशक प्रजेश जेना, कंसल्टेंट अशफाक अहमद और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *