पटना। राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अतंर्गत गोखुलपुर गांव स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े हथियार बंद अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया और लाखों रुपये लूट लिये। बैंक में घुसे बदमाशों ने पहले हथियार के बल पर कर्मियों और ग्राहकों को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद तिजोरी से लगभग 14 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। बिहटा थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटना हुई है। अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। राशि का आकलन किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस बिहटा मार्ग के सभी रास्तों को सील कर छापेमारी कर रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।