रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को बुंडू अनुमंडल, प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति, अभिलेखों, सेवा पुस्तिका, जनशिकायत निवारण व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की। निरीक्षण में एक कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाया गया, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि समयपालन और अनुशासन सर्वोपरि है तथा कार्यालयों में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि जनता दरबार में सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और राजस्व संबंधित शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जाए। डीसी ने वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजनाओं सहित सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुँचाने का निर्देश दिया। उन्होंने “अबुआ ग्रुप” में प्राप्त शिकायतों के शीघ्र समाधान और कार्यालयों की स्वच्छता पर भी बल दिया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुंडू, बुंडू थाना और महिला थाना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और महिलाओं के प्रति संवेदनशील वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
