– पानी में बहे लोगों में छह नाबालिग
राजपीपला। नर्मदा जिले के पोइचा में नर्मदा नदी में मंगलवार को सात नाबालिग सहित आठ लोग पानी की तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि सात लोग अभी लापता हैं। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी पानी में बहे लोगों की खोजबीन में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार मूल अमरेली के निवासी और सूरत में रहने वाले 10 लोग नर्मदा जिले के पोइचा घूमने गए थे। इस दौरान इनमें से आठ लोग नर्मदा नदी में स्नान करने लगे। यहां पानी का बहाव काफी तेज था। देखते ही देखते नहा रहे आठों लोग पानी में बह गए। इनमें सात नाबालिग हैं। घटना की जानकारी मिलते ही राजपीपला शहर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। नावों के माध्यम से फायर ब्रिगेड के कर्मी भी राहत और बचाव में जुट गए। पानी में बहे लोगों की पहचान भरत बलदाणिया(45), अर्णव बलदाणिया (12), मेत्रक्ष बलदाणिया (15), व्रज बलदाणिया (11), आर्यन जीजाला (07), भार्गव हदिया (15) और भावेश हदिया (15) के नाम शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक लापता सातों लोगों का पता नहीं चला है। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी नर्मदा के पानी में बहे लोगों की खोजबीन के लिए बचान अभियान में जुटे हैं। इससे पहले 12 मई को नवसारी जिले के दांडी समुद्र में नहाने के दौरान चार लोगों की डूबने से मौत हो गई थी।