हजारीबाग : हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटियारो गांव में बिजली का करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गयी। बताया गया कि हजारीबाग के चुटियारों गांव में टमाटर की खेती हुई है, जिसे खाने के लिए हाथी खेत में घुसा था। खेत से निकलने के दौरान हाथी का सूंड़ बिजली की तार में सट गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
हजारीबाग वन विभाग के रेंजर विजय कुमार सिंह ने बताया कि चुटियारो गांव में किसानों ने बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की है। सिंचाई के लिए किसानों ने पोल से एक तार खींचा है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।