नई दिल्ली : दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 पर ऑलआउट हो गई। भारत के सामने सीरीज और मुकाबला जीतने के लिए 305 रनों का विशाल लक्ष्य है। बेन डकेट और जो रूट ने अर्धशतक जड़े। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा को 3 विकेट मिले। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम को अच्छी शुरुआत मिली।