मुंबईः महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक सरकारी अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर होटल के कमरे में मृत पाई गईं. डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पीड़िता ने अपनी हथेली पर कथित सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी पर पांच महीने तक उनके साथ रेप करने का आरोप लगाया.
सुसाइड नोट में डॉक्टर ने लिखा कि PSI गोपाल बडाने ने पांच महीने तक उनके साथ कई बार रेप किया. पीड़िता ने ये भी लिखा कि पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत बांकर ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. डॉक्टर ने नोट में लिखा था, “पुलिस इंस्पेक्टर गोपाल बडाने मेरी मौत का कारण है. उसने मेरा चार बार रेप किया. उसने मुझे पांच महीने से अधिक समय तक बलात्कार, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का शिकार बनाया.”
घटना सामने आने के बाद, पुलिस ने महिला डॉक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डॉक्टर के हाथ पर लिखे सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. सुसाइड नोट की प्रमाणिकता साबित करने और सभी कानूनी प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए ये जांच होगी.
