शिमला : शिमला शहर से सटे सुन्नी थाना क्षेत्र में गाय काे भूखा-प्यासा रखने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता विद्या ठाकुर ने पुलिस काे बताया कि हेमदास नाम के व्यक्ति काे बीते 21 दिसंबर 2023 उसने गाय बेची थी। जबकि उक्त व्यक्ति ने बीते कुछ दिन पहले रात में इस गाय को वापस लाया और शिकायतकर्ता के घर के पास सड़क के किनारे एक पेड़ से बांधकर लावारिस हालत में छोड़ दिया। हेमदास ने गाय को पेड़ से बंधी लावारिस हालत में भूखा-प्यासा छोड़ कर गाय के साथ बहुत क्रूर काम किया है। मामले की जांच कर रहे सुन्नी के एसएचओ रामलाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।