रांची: राजधानी के खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बमने पंचायत स्थित निर्मल महतो चौक पर रविवार देर रात अपराधियों ने पुलिस गश्ती दल पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस वारदात में हवलदार राम शरिक शर्मा के पैर में गोली लग गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार गश्ती दल में अवर निरीक्षक रवि सोनी, एक हवलदार और एक आरक्षक शामिल थे। देर रात नकाबपोश अपराधियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी और फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपराधी कार और बाइक पर सवार थे। फायरिंग के दौरान एक गोली पास के मकान के दरवाजे पर भी लगी, जिससे गोली का निशान स्पष्ट दिख रहा है। वहीं घटनास्थल से अपराधियों के हेलमेट का टूटा हुआ हिस्सा बरामद किया गया है। घटना के बाद खलारी एसडीपीओ रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में देर रात से सुबह चार बजे तक पुलिस ने लगातार छापेमारी की। पुलिस ने संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी और एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार व एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि फायरिंग की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।