गिरिडीह। पुलिस अधीक्षक डा विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पोर्टल पर प्राप्त सूचना के आधार पर जिले के गाण्डेय थाना क्षेत्र के केवी सहाय होल्ट के फूलजोरी और जमुआ थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा के देवाटाड़ के पास सभी पांचो साइबर ठगी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस उपाधीक्षक ( साईबर क्राइम ) आविद खा के नेतृत्व में छापेमारी कर मौके से पांचों को गिरफ्तार किया । एसपी ने कहा कि पकड़े गये ठगों में गुलाम रसूल, उपेन्द्र कुमार, अजय मंडल, अमित राणा और मनीष शर्मा सभी गिरिडीह जिले के गाण्डेय एवं नवडीहा के रहने वाले है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 20 सेट मोबाईल, 27 सिम सहित डाटा डाटा केबल, पावर बैंक बरामद की गई है। पुलिस नेसाइबर ठगी करते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी पीएनबी, केनरा बैंक सहित अन्य बैंकों के फर्जी बैंक वालेट में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर, लोन की रकम जमा कराने सहित अन्य हथकंडे अपनाकार ठगी करते थे।