गिरिडीह : मध्याह्न भोजन का चावल चुराने के आरोप में चार आरोपितों को भेलवाघाटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में प्राथमिक विद्यालय कोवाटांड़ का सहायक अध्यापक सुनील कुमार मंडल भी शामिल है।
बताया गया कि बीते 30 मई को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाहीबारी से दस बोरी चावल की चोरी हो गयी थी। स्कूल के प्रधानाध्यापक जेम्स हेंब्रम ने 31 मई को भेलवाघाटी थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवायी थी। थाने में कांड सं. 19/24 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की गयी। भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपितों में सुनील कुमार मंडल, फ्रांसिस हेंब्रम, सुलेमान हेंब्रम तीनों ग्राम लाहीबारी व मुख्तार अंसारी ग्राम लकड़मरवा शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर गरही स्थित एक दुकान में छापेमारी कर चोरी गया चावल भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। चारों ने मिलकर शराब के नशे में विद्यालय में घटना को अंजाम दिया और घर का चावल बताकर गरही स्थित दुकान में बेच दिया।