नई दिल्ली : इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए हो रहे मतदान में मतदाताओं को वोटर फिंगर डूडल के जरिए मतदान के लिए एकबार फिर प्रेरित किया है। गूगल के इस डूडल में वोट देने के बाद हाथ की तर्जनी उंगली पर लगने वाली स्याही को दिखाया है।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान जारी है। इसके पहले के तीन चरणों के मतदान में गूगल ने डूडल के जरिए मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया था।