नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट ने सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया है। जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका पर अगली सुनवाई 17 मई को करने का आदेश दिया।
सुनवाई की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने 20 मई से शुरू होने वाले हफ्ते में आगे सुनवाई की बात कही लेकिन सोरेन की ओर से कपिल सिब्बल ने इसका पुरजोर विरोध किया। सिब्बल ने कहा कि अगर सुनवाई में देरी होती है तो तब तक चुनाव ही खत्म हो चुके होंगे। तब सुनवाई का कोई औचित्य नहीं बनता। केजरीवाल को मिली राहत यहां भी लागू होती है। सिब्बल के बार-बार अनुरोध पर कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 17 मई तय कर दी। हेमंत सोरेन ने इस केस में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम ज़मानत की मांग भी की है। फिलहाल सोरेन न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी ने 31 जनवरी को भूमि घोटाला मामले में पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था।