पलामू। एसीबी ने गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी की प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद प्रधानाध्यापिका को एसीबी के मेदिनीनगर कार्यालय लाया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के बैरिया की रहने वाली है। पलामू एसीबी के अनुसार प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला ने स्कूल के वोकेशनल टीचर से 20 हजार रिश्वत की मांग की थी। वोकेशनल टीचर 2019 से कार्यरत है। वोकेशनल टीचर एनजीओ के माध्यम से सेवारत है। प्रधानाध्यापिका उनसे हर साल 20 हजार रिश्वत मांगती थी। उनका मानदेय 20 हजार महीने का है। 20 हजार नहीं देने पर प्रधानाध्यापिका वोकेशनल टीचर को हटाने की बात कहती थी तथा मासिक उपस्थिति पर हस्ताक्षर नहीं करती थी जबकि शिक्षक घूस देने के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू के मेदिनीनगर कार्यालय में की थी।
मामले में एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सत्यापन किया गया और मामले को सही प्रकार इस संबंध में 6 अगस्त को मामला दर्ज किया गया। सात अगस्त को एसीबी की एक टीम प्रभावित शिक्षक के साथ कांडी राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंची और जैसे ही वादी शिक्षक से प्रधानाध्यापिका ने 5000 रुपये रिश्वत ली, उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।