पूर्वी चंपारण : दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर पति द्वारा पत्नी को छत से फेंकने मामला सामने आया है।
घटना जिले के आदापुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव की है,जहां एक नवविवाहिता पीड़िता के पिता सुरेश साह सोनार ने आदापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है,कि अपनी पुत्री राजनंदिनी की शादी चैनपुर गांव निवासी राम अयोध्या साह के पुत्र के साथ पिछले साल की थी। तब से बार-बार उसके ससुराल वाले मेरे पुत्री के साथ मारपीट कर रहे थे,और मुझसे बुलेट मोटरसाइकिल और व्यवसाय करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे। जिसकी मांग पूरा नहीं करने पर मेरे बेटी के पति ने छत से नीचे फेंक दिया। जिससे उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गई।
पीड़िता का इलाज मोतिहारी कराया जा रहा है,जो जीवन और मौत से जूझ रही है,वही पीड़िता राजनंदिनी ने भी अपने बयान में पति धीरज कुमार,ससुर राम अयोध्या,भसुर मुनिलाल साह, चंद्रिका साह, गोलू कुमार, प्रमिला देवी,निर्मला देवी,शारदा देवी,सुनील कुमार पर मिलजुल कर छत से फेकने का आरोप लगायी है।वही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।