रामगढ़। बोकारो आईजी क्रांति कुमार गड़िदेशी ने बताया कि सोनाली ने उस वक्त आत्महत्या की जब उसके घर में कोई नहीं था। बुधवार की शाम उसके माता-पिता बाजार गए थे। इसी दौरान उसने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिस पर पुलिस गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है। सोनाली के पिता विमल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी शिक्षित और समझदार थी। वह बीएसई जियोलॉजी ऑनर्स के बाद बीएड कर चुकी थी और सेंट एंस स्कूल रामगढ़ में साइंस की टीचर थी। उन्होंने बताया कि उनके मुहल्ले का युवक सौरभ सिंह उसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। उसकी शिकायत महिला थाना में की गई थी, लेकिन केवल दोनों से बॉन्ड भरवाकर मामले को बंद कर दिया गया। रामगढ़ थाना क्षेत्र के रांची रोड इंदिरा कॉलोनी में सुसाइड करने वाली युवती सोनाली सिंह के मामले में पुलिस ने पहली कार्रवाई की है। बोकारो आईडी क्रांति कुमार गड़िदेशी शुक्रवार को रामगढ़ पहुंचे और इस पूरे मामले की जांच की। सबसे पहले उन्होंने सब इंस्पेक्टर ओंकार पाल को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी। इससे पहले भी सौरभ सिंह के सुसाइड मामले में किस तरह की जांच हुई है, उसका भी पूरा अवलोकन किया जाएगा। सौरभ सिंह ने दिसंबर 2024 में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद सौरभ के परिवार ने सोनाली को जिम्मेदार ठहराया और उस पर केस दर्ज कराया। रामगढ़ थाना में कांड संख्या 383/24 दर्ज हुआ और इसके बाद से सोनाली को बार-बार अनुसंधान के नाम पर थाने बुलाया जाने लगा था।