रांची। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) रांची ने रविवार को जलसा, डांडिया नाईट का पोस्टर का विमोचन किया। संस्था के अध्यक्ष विक्रम चौधरी ने कहा कि यह जलसा का पांचवा संस्करण होगा। जलसा का आयोजन पांच अक्टूबर को रांची क्लब (मेन रोड) में होगा। चौधरी ने कहा कि इस साल डांडिया नाईट में टिकट धारको को बम्पर तम्बोला का टिकट मुफ्त में मिलेगा और तम्बोला में कई इनाम दिया जायेगा। यह कार्यक्रम कुछ अलग होगा। कार्यक्रम में भारत की बेहतरीन डीजे आन्वी आ रही है। खास गुजराती डांस ट्रुप भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। बेहतरीन साउंड, लाइट इफेक्ट्स, प्रोफेसनल एंकर, लजीज व्यंजन, आकर्षक डेकोरेशन, किड्स जोन इस कार्यक्रम का खास आकर्षण होंगे।
जेसीआई रांची के प्रवक्ता अमन पोद्दार के मुताबिक, संस्था अपने टिकट धारकों के लिए सेफ्टी का भी खास ध्यान रख रही है और उसके लिए उचित इंतज़ाम भी किये हैं। जलसा के मुख्य पार्टनर प्रतीक ऑटोमोबाइल्स है। साथ ही एसोसिएट पार्टनर एन्हांस प्रोजेक्ट है। फ़ूड पार्टनर गणपती कैटरर, फोटोग्राफी पार्टनर कैलाश स्टूडियो, ज्वैलरी पार्टनर अलंकार ज्वेलरी और मीडिया पार्टनर आईनेक्स्ट है। इस दौरान सचिव मयंक अग्रवाल के साथ जलसा के मेंटर अमित खोवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन वरुण जालान एवं मनदीप सिंह को प्रोजेक्ट को चेयरमैन ऋषब जालान, ऋषब अग्रवाल, रश्मीत छाबड़ा, निधि आनंद एवं संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।