झामुमो के झारखंड दिवस की तैयारियां तेज, बोले बसंत भाजपा से कभी नहीं थी दुश्‍मनी

दुमका। झारखंड मुक्ति मोर्चा (भाजपा) के साथ नजदीकियां बढ़ने के सवाल को लेकर मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई और विधायक बसंत सोरेन ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर भाजपा के हमलोगों की दुश्मनी ही कब थी। बसंत सोरेन ने कहा कि हम झारखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों से मिलते रहते हैं। बसंत ने यह बातें पार्टी के प्रमंडलीय कार्यालय, खिजुरिया में 47 वां झारखंड दिवस के स्थापना समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

मरणापरांत स्‍वर्गीय दिशोम गुरू शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्मभूषण देने के बाद मुख्‍यमंत्री सहित झामुमो के कई नेताओं ने केंद्र सरकार की सराहना की थी। इसके बाद राज्य में झामुमो का भाजपा के साथ नजदीकियां बढने का कयास लगाकर सत्ता परिवर्तन होने की अटकलें तेज हो गई थीं।

इधर बिहार चुनाव सहित अन्य राज्यों मे हुए चुनाव में झामुमो को इंडिया गठबंधन में सीट नहीं देने को लेकर बसंत ने कहा कि इससे हमें हानि नहीं बल्कि गठबंधन को हानि हुई है।

बसंत सोरेन ने 02 फरवरी को पार्टी का झारखंड दिवस की तैयारी को लेकर कहा कि स्थापना दिवस समारोह को लेकर पार्टी की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस वर्ष भी उन्‍होंने कहा कि झारखण्ड दिवस ऐतिहासिक होगा। यह दिवस झामुमो का संताल परगना मे अपनी शक्ति का ऐहसास कराता है। उल्‍लेखनीय है कि कार्यक्रम में आदिवासी-मूलवासी की समस्‍याओं, केंद्र की योजनाओं, एसआईआर, यूजीसी सहित हेमंत सरकार के कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है।

इस अवसर पर जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन, केंद्रीय प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी, जिला अध्यक्ष शिवा बास्की, रवि यादव, प्रराक्रम शर्मा, नगर अध्यक्ष विजय दास मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *