काठमांडू : नेपाल की राजधानी काठमांडू भी वायु प्रदूषण की चपेट में आ गया है। वायु प्रदूषण के कारण पूरे शहर में धुंध छाई हुई है। कई वर्षों के बाद काठमांडू में इस तरह का वायु प्रदूषण देखने को मिला है। वायु प्रदूषण की मात्रा इतनी अधिक बढ़ गई है कि काठमांडू दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में छठे स्थान पर आ गया है।
आईक्यू एयर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक काठमांडू में वायु प्रदूषण का स्तर 170 एक्यूआई के पार हो गया है। आईक्यू एयर के मुताबिक आज सुबह 11 बजे तक काठमांडू में वायु प्रदूषण का असर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। वैसे तो यह 100 एक्यूआई के पार होना ही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होता है लेकिन यह सुबह 11 बजे तक 170 एक्यूआई के पार होने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इसी तेजी से प्रदूषण स्तर बढ़ता रहा तो कुछ ही दिनों में प्रदूषण स्तर 200 एक्यूआई के पार हो सकता है।
काठमांडू में एक्यूआई का स्तर 170 के पार होने के साथ ही यह विश्व के छठे सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में आ गया है। सुबह 11 बजे जारी सूचकांक के मुताबिक पाकिस्तान का लाहौर 755 एक्यूआई के साथ पहले स्थान पर है जबकि भारत की राजधानी दिल्ली 423 एक्यूआई के साथ द्वारा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। तीसरे स्थान पर वियतनाम की हनोई है जबकि चौथे स्थान पर कोलकाता और पांचवें स्थान पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका है।
छठे स्थान पर रहे काठमांडू का सबसे प्रदूषित क्षेत्र खुमलतार क्षेत्र है जहां का वायु प्रदूषण 169 के पार चल गया है। इसी तरह भरतपुर चितवन का क्षेत्र 168, काठमांडू का रत्नपार्क 164, भक्तपुर 163, शंख पार्क का वायु प्रदूषण स्तर 160 के पार हो गया है।