कोलकाता। सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार शाम 5 बजे तक ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश के बावजूद जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म नहीं की। डॉक्टरों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य भवन तक मार्च किया। यहां प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने के कारण वे स्वास्थ्य विभाग के सामने धरने पर बैठ गए।
हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वे मांगें पूरी होने तक वहीं रहेंगे। स्वास्थ्य भवन की ओर से कहा गया था कि यदि डॉक्टरों का कोई प्रतिनिधिमंडल भवन के अंदर आकर बात करना चाहता है तो उसका स्वागत किया जाएगा लेकिन डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी मांगें साफ हैं, मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।
जूनियर डॉक्टरों ने भी शाम 05 बजे तक का समय दिया था लेकिन उनकी मांगें पूरी न होने पर उन्होंने बेमियादी धरना देने की चेतावनी दी। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उन्हें स्वास्थ्य भवन में जाकर अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। स्वास्थ्य भवन का गेट बंद कर दिया गया है। डॉक्टरों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जूनियर डॉक्टरों की पांच प्रमुख मांगें-
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना से जुड़े सभी दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
अपराध की मंशा को उजागर किया जाए और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें सजा दी जाए।
सुप्रीम कोर्ट के निरीक्षण में ‘असफल साबित’ कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल का इस्तीफा।
राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में भयमुक्त और लोकतांत्रिक वातावरण सुनिश्चित किया जाए।