रांची : होली पर्व इस बार 14 और 15 मार्च यानी दोनों दिन मनाया जायेगा। राज्य सरकार ने भी होली की छुट्टी दो दिनों के लिए दी है। लेकिन उत्पाद विभाग की ओर से शराब की दुकानें सिर्फ 15 मार्च को बंद रहेगी।
उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को रांची जिला की खुदरा उत्पाद दुकानें (जेएसबीसीएल द्वारा संचालित) बार, रेस्तरों, क्लब बंद रहेंगे।
झारखंड राज्य विवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से संचालित थोक अनुज्ञप्ति परिसर और सभी देशी-विदेशी शराब के निर्माणशाला और कैंटीन उत्पाद पूर्णतः बन्द रहेंगी और किसी भी प्रकार से शराब की विक्री एवं पूर्ति करना प्रतिबंधित रहेगा।