नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार काे अपने निवास पर झारखंड के नेताओें से मिले। प्रदेश के नेताओं से मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने साेशल मीडिया एक्स पर मुलाकात की तस्वीराें काे पाेस्ट करने के साथ प्रतिक्रिया दी। खरगे ने अपनी पाेस्ट में कहा, आज @INCJharkhand के नेताओं के साथ मुलाकात में हमने प्रण लिया कि आने वाले झारखंड के चुनाव में जनता के पास सुदृढ़ता से जाकर, संगठन को मज़बूत करके हम पुनः INDIA की सरकार प्रदेश में बनाएँगे। झारखंड की जनता के जल, जंगल, जमीन और हमारी जनजातीय सभ्यता का संरक्षण हमारा संकल्प है।