लोहरदगा। उप विकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग को विद्यालय स्तर पर स्कूली छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए समन्वय बनाते हुए लक्ष्य पूर्ण करने को कहा । उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम से संबंधित जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। जिला परिषद सभाकक्ष में बुधवार को हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए।साथ हीसमाज कल्याण विभाग को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर शेष लक्ष्य पूर्ण करने के लिए बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के माध्यम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। कुडू और कैरो प्रखण्ड के छूटे हुए गांवों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दवा खिलाने के कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।