रांची। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार देर रात सिल्ली थाना अंतर्गत फारेस्ट गेस्ट हाउस में अंतर्राज्यीय और अंतर जिला पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने लिए बैठक की गई। ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने रविवार को बताया कि इस दौरान अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला अंतर्गत पड़ने वाले आपराधिक गिरोह,जेल से छूटे अपराधी, नक्सल, अंतर्राज्यीय सीमा पर होने वाले विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार से सम्बंधित अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया गया। साथ ही आपराधिक गिरोह एवं अपराधकर्मी पर कड़ाई से करवाई करने के लिए विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की गई । बैठक में सिल्ली पुलिस उपाधीक्षक रणवीर सिंह, झालदा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव घोष, बुंडू पुलिस उपाधीक्षक रतिभान सिंह, रामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ गोला अंचल निरीक्षक पंकज कुमार, अनगड़ा अंचल पुलिस निरीक्षक हांसे उरांव, सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मुरी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह, सोनाहातू थाना प्रभारी चन्दन कुमार, तुलिन प्रभारी और तप्पन गोराई उपस्थित थे।