रांची : झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि महागठबंधन की हार वोट की हेराफेरी का नतीजा है।
श्रीमती सिंह ने कहा कि चुनाव के अंतिम चरण में एसआईआर प्रक्रिया लागू कर करीब 65 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए, जो चुनाव परिणाम को प्रभावित करने वाला बड़ा कारण बना । यह महागठबंधन को मिली हार का सबसे बड़ा कारण रहा. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने अध्ययन कर पहले ही बता दिया था कि कैसे वोट की चोरी होती है और आज यह साबित भी हुआ है. उन्होंने कहा कि आज बिहार में वोट चोरी कर सरकार बनी है. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि SIR चुनाव आयोग की एक प्रक्रिया है. हमलोग इसका विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि यह सही ढंग से हो यह हमारी मांग है. उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र के दबाव में चुनाव आयोग काम कर रहा है हमलोग इस बात का विरोध कर रहे हैं. एक सवाल से जवाब में उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार में राज्य के हर जिले का विकास होगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा की भी तस्वीर बदल रही है. आपको बता दें कि झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह श्रीबंशीधर भगवान का दर्शन करने गढ़वा पहुंचीं थीं. उन्होंने बंशीधर भगवान का दर्शन कर राज्यवासियों के लिए खुशहाली की कामना की.
