नई दिल्ली/धार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी फोन कर शुभकामनाएं दीं, जिस पर पीएम मोदी ने “थैंक्यू मेरे दोस्त” कहकर जवाब दिया। देशभर में भी जन्मदिन को लेकर उत्सव का माहौल रहा। वाराणसी में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस दिन को खास बनाया। काशी में करीब 500 बच्चों ने स्कूल परिसर में मानव श्रृंखला बनाई और जोश के साथ “हैप्पी बर्थडे टू यू, मोदी जी” के नारे लगाए।
इस अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के धार पहुंचे, जहां उन्होंने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह अभियान आदिवासी समाज को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का सेतु बनेगा। साथ ही उन्होंने विश्वकर्मा जयंती के दिन देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया। मोदी ने कहा कि इस पार्क से न सिर्फ किसानों को उपज का सही मूल्य मिलेगा, बल्कि टेक्सटाइल उद्योग को नई ऊर्जा और युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार भी प्राप्त होगा।
पीएम मोदी ने धार में संबोधन के दौरान पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के आंकड़े सुनकर दुनिया दंग रह जाती है। उन्होंने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की बात करते हुए बताया कि सरकार 3 करोड़ ग्रामीण बहनों को ‘लखपति दीदी’ बनाने के अभियान पर काम कर रही है, जिसमें अब तक लगभग 2 करोड़ बहनें सफल हो चुकी हैं।