रांची। झारखंड में बम विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांछित माओवादी नेता सहन टुडी दिनाबू को केरल के इडुक्की जिले के मुन्नार से गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कोच्चि और रांची इकाइयों ने सोमवार देर रात केरल पुलिस के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाकर दिनाबू को गिरफ्तार किया। वह मुन्नार के गुदरविल्ला एस्टेट में अपनी पत्नी के साथ मजदूर बनकर रह रहा था। सूत्रों के अनुसार, एनआईए पिछले कई हफ्तों से दिनाबू की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। पुख्ता खुफिया सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने एस्टेट को चारों ओर से घेर लिया और बिना किसी प्रतिरोध के उसे हिरासत में ले लिया। जांचकर्ताओं के मुताबिक, दिनाबू करीब डेढ़ साल से मुन्नार की चाय एस्टेट में काम कर रहा था और झारखंड से फरार होने के बाद वह लगातार पहचान छिपाकर रह रहा था। वह उस माओवादी हमले का मुख्य आरोपी है, जिसमें बम विस्फोट के दौरान तीन पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी> एनआईए जल्द ही उसे झारखंड ले जाएगी, जहां उससे आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।