बोकारो। जिले के कसमार प्रखंड के खैराचातर और कसमार के विभिन्न इलाकों में भाकपा माओवादियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर पोस्टरबाजी की है। साथ ही पर्चा भी छोड़ा है। बोकारो धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है। यहां 25 मई को वोट डाले जायेंगे। कसमार थाना प्रभारी ने बताया कि झारखंड रीजनल कमेटी के नाम से पर्चा भी छोड़ा गया है। सूचना मिलने पर रविवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिया। मामले की जांच चल रही है। ये पोस्टर उत्तरी छोटा नागपुर जोनल कमेटी भाकपा माओवादी की तरफ से जारी किया गया है। इसमें लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने, नवजनवादी भारत के निर्माण में भूमिका बढ़ाने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बेरमो अनुमंडल के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुर्कनालो में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की थी कई पर्चें भी छोड़े थे। साथ ही चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के कर्री पंचायत के कुर्क नालो, बड़की टांड और तीसरी में भी पोस्टर चिपकाया था।