घाटशिला उपचुनाव में जीत के लिए एनडीए दलों ने कसी कमर, बैठक में बनी साझा रणनीति

रांची। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज एनडीए घटक दलों की अहम बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने की। बैठक में आगामी 11 नवंबर को होने वाले घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू, आजसू पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, जदयू प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान समेत विधायक जनार्दन पासवान और उमेश तिवारी उपस्थित थे। बैठक के बाद संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में एनडीए की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि जनता हेमंत सरकार की वादाखिलाफी से त्रस्त है। पिछले छह वर्षों में राज्य का विकास ठप्प है। भ्रष्टाचार, लूटपाट, दलाली और माफियागिरी आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है। सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है और युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं। आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और घाटशिला उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नाकामी सबसे बड़ा मुद्दा है और जनता इसे चुनाव परिणाम में दिखाएगी। जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने बैठक में लिए गए निर्णयों को जीत में बदलने का भरोसा जताया। लोजपा अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि घाटशिला में एनडीए प्रत्याशी की स्थिति पहले भी मजबूत रही है और इस बार जनता पिछली कमियों को दूर कर एनडीए को जीत दिलाएगी। बैठक में सभी घटक दलों ने घाटशिला उपचुनाव को एक निर्णायक मुकाबला बताते हुए सरकार के खिलाफ जनता को संगठित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *