नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली कार बम ब्लास्ट मामले में अपनी जांच के तहत सोमवार को जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आरोपी और संदिग्धों के ठिकानों से विभिन्न डिजिटल उपकरण और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की गई। जम्मू-कश्मीर के शोपियां, कुलगाम, पुलवामा और अवंतिपोरा जिलों में कुल आठ स्थानों और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक स्थान पर तलाशी ली गई। इससे पहले 26 और 27 नवंबर को एनआईए ने प्रमुख आरोपियों डॉ.मुझम्मिल शकील गनी और डॉ. शाहीन सईद के फर्रुखाबाद (हरियाणा) स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी परिसर और अन्य ठिकानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकद, विदेशी मुद्रा, सोना और अन्य आपराधिक सामग्री बरामद हुई, जिन्हें बम धमाके की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए गहन जांच के लिए रखा गया है। एनआईए ने अब तक इस मामले में सात मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें पूछताछ के दौरान विभिन्न साजिशों और हिंसा में शामिल अन्य संदिग्धों तक पहुंचने के लिए जांच जारी रखी है। यह कार्रवाई 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले के बाहर हुए भयानक आतंकवादी हमले के संदर्भ में की जा रही है, जिसमें 11 लोग मारे गए और कई घायल हुए थे।
