नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अंगोला से गृहमंत्री अमित शाह से फ़ोन पर बात की और दिल्ली विस्फोट के बारे में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम लाल किला के पास खड़ी एक कार में हुए भीषण विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने घटनास्थल से विस्फोटक सामग्री के कुछ नमूने जब्त किए हैं। एनआईए की टीमें अब मामले की आगे की जांच संभालेंगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम हुए कार विस्फोट मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद लिया गया। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक, दिल्ली पुलिस आयुक्त और एनआईए के महानिदेशक मौजूद थे, जबकि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग लिया। सूत्रों ने बताया कि बैठक में जांच की प्रारंभिक प्रगति और धमाके के संभावित आतंकी कोण पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद मामले को एनआईए को सौंपने का निर्णय लिया गया ताकि इसकी गहन और व्यापक जांच की जा सके।
