कुख्यात अपराधी आशीष मुठभेड़ में ढेर

रांची। धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में हुई। मुठभेड़ में घायल आशीष को अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी मौत हो गई। इस मुठभेड़ में एक अन्य अपराधी भी घायल है। पुलिस के अनुसार आशीष की लंबे समय से तलाश थी। वह कई हत्याओं में वांछित था। पुलिस को सूचना मिली कि आशीष अपने साथी के साथ शिवराजपुर होते हुए प्रयागराज की ओर जा रहा है। इसके बाद उत्तर प्रदेश की शंकरगढ़ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बिना किसी देरी के उसे घेर लिया और पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने वहीं से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें आशीष रंजन मारा गया जबकि उसका साथी घायल है। धनबाद एसएसपी ने बताया कि आशीष पर 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ धनबाद जिले के विभिन्न थाना में रंगदारी, बमबाजी, हत्या सहित जानलेवा हमले के मामले दर्ज हैं। 12 मई 2021 को धनबाद के वासेपुर में जमीन कारोबारी सरफुल हसन की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आशीष आरोपित है और फरार था।-आशीष पर झरिया के टायर व्यवसायी रंजीत सिंह की हत्या का भी आरोप है।- गैंगस्टर अमन सिंह की 3 दिसंबर 2023 को धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आशीष ने सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल कर अमन की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। बाइक चोरी के आरोप में जेल में बंद सुंदर उर्फ रितेश यादव ने 3 दिसंबर 2023 को अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसकी हत्या का मास्टरमाइंड आशीष था। आशीष रंजन के इशारे पर ही अमन सिंह की हत्या की गई थी।-सरायढेला के जमीन कारोबारी समीर मंडल की हत्या हुई थी, जिसमें आशीष पहली बार जेल गया था। झारखंड के धनबाद जिले का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह मुठभेड़ में ढेर हो गया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने बुधवार की रात उसे प्रयागराज जिले के शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के पास मुठभेड़ में मार गिराया है। उसके पास से एके 47, 9 एमएम की पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। वह मूलरूप से झारखंड के धनबाद का निवासी है। इस मुठभेड़ में उसका एक साथी भी घायल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *