लोहरदगा। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कोषांग ने शुक्रवार को सदर प्रखण्ड कार्यालय परिसर में वन वोट फ़ॉर टुडे-वन प्लांट फ़ॉर टुमॉरो का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने पौधरोपण कर मतदान की अपील की। पौधरोपण के जरिये संदेश दिया गया कि जिस प्रकार एक पौधा बड़ा होकर वृक्ष बनता है और कई वृक्ष मिलकर वन का निर्माण करते हैं, उसी प्रकार एक-एक वोट से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है। कार्यक्रम में उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों आंगनबाड़ी कर्मियों को मतदाता शपथ दिलायी।