रांची। श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में परमहंस डॉ संत शिरोमणि सदानंद महाराज अपनी दिव्य वाणी से भजन सत्संग प्रवचन के माध्यम से अमृत वर्षा का रसपान करायेंगे। यह जानकारी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान गुरु पूजन, गुरु महाराज से आशीर्वाद और प्रसाद का वितरण का कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
