पुलिस बनकर पद्मभूषण कड़िया मुंडा से मांगी रंगदारी, साइबर थाने में मामला दर्ज

खूंटी : खूंटी के आठ बार सांसद रहे पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा से पुलिस बनकर रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़िया मुंडा के करीबी डॉ निर्मल सिंह ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस सहित सीएमओ को एक्स पर दी है। डॉ निर्मल सिंह ने मंगलवार को बताया कि मोबाइल नंबर 8208746581 से कड़िया मुंडा के मोबाइल नंबर 9431108685 पर सोमवार को कई बार व्हाट्सएप कॉल कर पैसे की मांग की गई। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को पुलिस अधिकारी बताकर धमकी देता है और पैसों की मांग कर रहा है। कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे कड़िया मुंडा को इस तरह के कॉल से काफी परेशानी हो रही है। डॉ निर्मल सिंह ने पुलिस से इस मामले में संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में साइबर थाना रांची में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *