डेहरी आन सोन : जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का नाम बिहार में दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज पाया गया है। इस पर संज्ञान लेते हुए करगहर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर अशोक प्रसाद ने उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार, प्रशांत किशोर का नाम पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के संत हेलेन स्कूल बी. रानी शंकरी लेन मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज है। वहीं, बिहार के करगहर विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय कोनार स्थित मतदान केंद्र संख्या 367 की मतदाता सूची में भी क्रम संख्या 621 पर उनका नाम अंकित है। उनका मतदाता पहचान पत्र संख्या IUAI 3123718 बताया गया है। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 17 के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हो सकता। ऐसे में प्रशांत किशोर से तीन दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इस नोटिस के सामने आने के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। जन सुराज पार्टी से जुड़े लोगों ने इसे प्रशासनिक जांच की सामान्य प्रक्रिया बताया है, जबकि विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर प्रशांत किशोर की नीयत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है। प्रशांत किशोर की ओर से फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
