मंईयां योजना आवेदन में हो रही परेशानी शीघ्र दूर होगी : कल्पना सोरेन

गिरिडीह। झारखंड की महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का 21 से 50 उम्र तक सभी वर्गो की महिलाओं-बहनों को लाभ दिलाने के लिये प्रखंडों की पंचायतों व गांवों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में शिविर लगाये जा रहे हैं। योजना को लेकर जिलेभर की महिलाएं-बहनें शिविर में बढ़-चढ़कर का भाग ले रही हैं।

योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वे स्वयं भी आवेदन कर रही हैं और अन्य को आवेदन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। शनिवार से ही शहरी क्षेत्र सहित पूरे जिले भर में लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने को लेकर कैंप लगाए गए थे लेकिन कुछ केंपों में अव्यवस्था के बीच कैंप में आवेदन जमा करने आई महिलाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मंगलवार को सतारूढ़ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की नेता और गाण्डेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू गिरिडीह के सदर प्रखंड के तेलोडीह पंचायत भवन कैप पहुंची। पंचायत भवन में मौजूद महिलाओ से सीएम मईया सम्मान योजना का फार्म भरने में हो रहे प्रक्रिया मे परेशानियों से अवगत हुईं।

इस दौरान उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि फार्म भरने में आ रही तकनिकी परेशानियों से सीएम अवगत हैं। जल्दी आप सभी को वगैर परेशानी के फार्म जमा होंगे। साथ ही कहा कि उनकी परेशानियां को लेकर मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी बहनों के वास्ते इस योजना की शुरुआत की है। कल्पना सोरेन ने कहा कि फार्म भरने में हो रही परेशानी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन चितिंत है और विभागीय स्तर पर लगातार बैठकें कर तकनीकी अड़चनों को दूर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। शिविर की समय सीमा 10 अगस्त से बढ़कर 15 अगस्त तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि योजना का बिचौलियों से दूर रखने के वास्ते ही फार्म निः शुल्क मुहैया कराये जा रहे हैं। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुदीप्य कुमार सोनू समेत स्थानीय प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *