राजद आज भी नहीं बदला, उसके डीएनए में आज भी हत्या, लूट : जेपी नड्डा

पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर हमला बोला। मुजफ्फरपुर के औराई में आयोजित जनसभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राम निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि राजद का डीएनए आज भी नहीं बदला, उसके डीएनए में आज भी हत्या, लूट और बलात्कार ही है।जेपी नड्डा ने कहा कि अगर उजाले का मजा लेना है, तो काले दिन को भी याद रखिएगा। जिस तरह से बिहार को राजद के द्वारा रखा जा रहा था, उसे उजाले में तब्दील करने में राजग सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगवाई में काम की है। उन्होंने कहा कि राजद का डीएनए आज भी नहीं बदला है। राजद वालों के डीएनए में आज भी हत्या, लूट, अपहरण और गुंडागर्दी है। इसका जीता जागता उदाहरण शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देना है।सिवान से सांसद रहे शहाबुद्दीन के बारे में उन्होंने कहा कि एक भाजपा कार्यकर्ता, जो अपने घर पर झंडा लगाया था, उसे मार दिया था। साथ ही चांद बाबू के दोनों बेटों को सिवान में तेजाब से नहलाया गया था।जेपी नड्डा ने कहा कि अभी हाल ही में दो दिन पहले पटना के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव को उच्च न्यायालय से जमानत नहीं दिया गया। रीत लाल यादव राजद के विधायक हैं। ऐसे ही लोग गुंडागर्दी कर काला साम्राज्य वाले राजद के सहयोगी है।जेपी नड्डा ने बिहार में मेट्रो से लेकर महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले 10-10 हजार रुपये वाली योजना और एलिवेटेड रोड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह सब संभव हुआ है, उजाले वाले राजग सरकार में। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार आज विकास की नई गाथा लिख रहा है। इसमें आप सभी का सहयोग बिहार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है।जेपी नड्डा ने कहा कि जो अभी किसानों को 6000 किसान सम्मान निधि का पैसा साल में मिलता है, 14 नवंबर के बाद हमारी सरकार बनेगी, तो उसे बढ़ाकर 9000 किया जाएगा।उल्लेखनीय है आज जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा में चुनावी सभा करने वाले थे, लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण पटना से मुजफ्फरपुर नहीं आ सके, जिसके बाद उन्होंने पटना से ही वर्चुअली रैली कर लोगों को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *