गिरिडीह : स्थानीय प्रशासन द्वारा मंगलवार को जिले में बगोदर से सरिया जाने वाले मार्ग पर स्थित कलशधाम होटल सह रेस्टोरेंट में की गई छापामारी में कुल 19 व्यक्तियों को पुलिस थाने लेकर गई। जिसमें होटल मालिक दामोदर साव एवं उनकी पत्नी भी शामिल थे। होटल में एसडीएम सरिया बगोदर संतोष गुप्ता एवं एसडीपीओ सरिया बगोदर धनंजय राम के नेतृत्व में संयुक्त छापामारी की गई थी।
देर शाम इस प्रतिनिधि द्वारा पूछे जाने पर एसडीपीओ सरिया बगोदर धनंजय राम ने बताया कि होटल मालिक दामोदर साव एवं उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि बाकी 11 युवतियों तथा 8 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इधर लोगों का कहना है कि इस अवैध धंधे में कई सफेदपोशों के नाम उजागर होने की संभावना है। बताया जाता है कि हाल ही में कुछ दिनों पूर्व बगोदर के कनक होटल एवं सरिया के कई होटलों में भी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें कई जोड़े पकड़े गए थे,बावजूद इसके कतिपय लोग इस धंधे में जुड़े हुए हैं।