मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पूर्व मंत्री डॉ. जयप्रकाश मुंदड़ा शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री शिंदे ने मुंदड़ा का पार्टी में स्वागत किया और उनके भावी सामाजिक एवं राजनीतिक कैरियर के लिए शुभकामनाएं दीं। मुंदड़ा हिंगोली विधानसभा क्षेत्र से चार बार शिवसेना के टिकट पर विधायक बने थे। मुंदड़ा महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री भी रह चुके हैं। पिछले कुछ सालों से मुंदड़ा को पार्टी में दरकिनार कर दिया गया था। लोकसभा चुनाव में भी उद्धव ठाकरे ने मुंदड़ा को महत्व नहीं दिया था। इसी वजह मुंदड़ा ने आज शिवसेना शिंदे समूह की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर सांसद नरेश म्हस्के, शिवसेना उपनेता विजय नाहटा, हिंगोली संपर्क प्रमुख आनंद जाधव, उपजिला प्रमुख राजू चापके आदि उपस्थित थे।
