गढ़वा। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के नाम पर संवेदकों, बीडी पत्ता कारोबारी और जनप्रतिनिधियों से लेवी वसूलने के मामले में पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच देशी कट्टा, पांच गोली, छह खोखा, चार मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। एसपी दीपक पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गढ़वा निवासी आनन्द सिंह, राहुल कुमार, संतोष चौधरी, नन्हकू चौधरी, नन्दू विश्वकर्मा और जितेन्द्र चौधरी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रमकण्डा थाना क्षेत्र के टोंकी स्थित ठोंगापानी के जंगल क्षेत्र में चार-पांच हथियार बंद लोग देखे गये हैं, जो अपने आप को टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का सदस्य बताते हुए क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के संवेदक, बिड़ी पत्ता व्यवसायी एवं जनप्रतिनिधियों को हथियार के बल पर डरा-धमका कर क्षेत्र में लेवी की वसूली करने का प्रयास कर रहे हैं।
सूचना के बाद रंका एसडीपीओ रोहित रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार वर्दीधारी हथियार बंद लोगों को हथियार के साथ पकड़ा। उनकी निशानदेही पर अन्य दो लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अपराधी नन्हकू चौधरी के खिलाफ गढ़वा, चिनियां, चैनपुर और मांडर थाने में कुल नौ मामले पूर्व से दर्ज हैं जबकि आंनद सिंह पर मेराल और मझिगांव थाने में दो मामले दर्ज हैं।