सूरत। सूरत के सचिन डीएमनगर क्षेत्र के पालीगाम में शनिवार दोपहर पांच मंजिला इमारत धराशायी हो गई। इसमें 15 लोगों के घायल होने की प्राथमिक जानकारी है और कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। राहतकर्मियों ने एक महिला को मलबे से निकाल कर अस्पताल भेजा है। सचिन के डीएमनगर के पालीगाम में पांच मंजिला इमारत शनिवार दोपहर अचानक ढह गई। इमारत 2017 में बनी बताई गई है। इमारत में छह परिवार रह रहे थे। घटना के समय घरों में महिलाएं और बच्चे के मौजूद होने की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने एक महिला को मलबे के अंदर से निकाल कर हॉस्पिटल भेजा है। मौके पर एम्बुलेंस समेत दमकल गाड़ियां मौजूद हैं और राहतकर्मी मलबा हटाने के काम में जुटी है।
