सोनू सूद का खुलासा, मिला था मुख्‍यमंत्री, उपमुख्‍यमंत्री पद का ऑफर

अभिनेता सोनू सूद बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। इसके अलावा साल 2020 में जब कोरोना हर तरफ फैला तो सोनू देवदूत बनकर कई लोगों की मदद के लिए दौड़े। उन्होंने जरूरतमंदों को उनके घर तक पहुंचाया था। उनके काम पर गौर किया गया। अब हाल ही में सोनू ने खुलासा किया कि उन्है मुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया था।

एक साक्षात्कार में सोनू सूद ने कहा, ‘मुझे मुख्यमंत्री का पद भी ऑफर किया गया था। जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने कहा, ‘तब डिप्टी सीएम बनो, राज्यसभा में एक सीट मिल जाएगी’ ये देश के बहुत प्रभावशाली लोग थे जिन्होंने मुझे भी ऑफर दिया था। उन्होंने मुझसे बोला, ‘राज्यसभा की सदस्यता लीजिए। हमारे साथ जुड़ें। आपको राजनीति में किसी भी चीज के लिए लड़ने की जरूरत नहीं है।’ यह एक दिलचस्प बात है जब ऐसे शक्तिशाली लोग आपसे मिलना चाहते हैं और आपको दुनिया में बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “लोग दो कारणों से राजनीति में आना चाहते है पैसा और ताकत लेकिन मुझे इसका शौक नहीं है। इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं राजनीति की दुनिया में कितनी आसानी से कदम रख पाऊंगा। राजनीति में आने के बाद अगर कोई मुझसे कहे कि ये मदद मत करो, वो मत करो, तो वह मुझे शोभा नहीं देगा। मैं यहां किसी से नहीं पूछ रहा हूं। सबकी मदद करता हूं। न जाति देखी जाती है, न धर्म, न भाषा, जब मैं राजनीति में जाऊंगा तो मुझे डर है कि मेरी आज़ादी ख़त्म हो जायेगी। इसलिए मैं राजनीति में आने के लिए तैयार नहीं हूं।”

सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी रिलीज हो रही है। फिल्म का लेखन और निर्देशन सोनू ने किया है। इसमें जैकलीन फर्नांडीज भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *