महिला जूनियर डॉक्टर से दुर्व्यवहार के विरोध में एसएनएमएमसीएच में हड़ताल

धनबाद। शनिवार को सुबह से ही एसएनएमएमसीएच के तमाम जूनियर डॉक्टर चिकित्सा कार्य का बहिष्कार कर अस्पताल की लॉबी में बैठ गए हैं। इससे अस्पताल में भर्ती और बाहर से आने वाले मरीजों का इलाज बंद हो गया है। इससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी मरीजों को बिना इलाज के ही वापस भेज दिया जा रहा है। वहीं हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि शनिवार सुबह पहले से भर्ती एक मरीज, जिसकी हालात ठीक हो चुकी थी, उसे अस्पताल से छुट्टी किया जाना था, तभी मरीज का निरीक्षण करने पहुंची एक महिला जूनियर डॉक्टर से उस मरीज के 4-5 परिजनों ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि मरीज के परिजन शराब के नशे में थे और खुद को किसी राजनीतिक पार्टी का नेता और कार्यकर्ता बता महिला डॉक्टर को धमका रहे थे। उन्होंने बताया कि वे लोग इतने पर ही नही रुके, उन्होंने महिला डॉक्टर के चेहरे पर से उनका जबरन मास्क हटाया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। इससे आहत होकर डॉक्टर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। महिला जूनियर डॉक्टर से शराब के नशे में दुर्व्यवहार करने के विरोध में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) के तमाम जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे एसएनएमएमसीएच अस्पताल में चिकित्सा कार्य ठप पड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *