फिल्म ‘पठान’ और ‘वेदा’ के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम जल्द ही फिर सिल्वरस्क्रीन पर नजर आएंगे। जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ का टीजर रिलीज हो गया है। लगभग एक मिनट के टीजर की शुरुआत विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक क्लिप से होती है, जिसमें वह कहते हैं कि दुनिया के सबसे महान राजनयिक एक श्रीकृष्ण और एक हनुमानजी थे। इसके बाद स्क्रीन पर जॉन अब्राहम की एंट्री होती है। इस फिल्म में जॉन मुख्य भूमिका में हैं, वह जेपी सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।
इस टीजर में एक महिला बुर्का पहने हुए और खुद को भारतीय नागरिक बताते हुए नजर आ रही है। फिर अगले ही पल जॉन अब्राहम उससे पूछताछ करते नजर आते हैं। जॉन उसे सच बताने के लिए कहता है। इसके बाद यह पता चला कि आईएसआई के लोग जॉन के पीछे पड़े हैं। इस पर वह कहते हैं, “ये पाकिस्तान है बेटा, आदमी हो या घोड़ा, सीधा नहीं चलता, हमेशा ढाई कदम चलता है।”
शिवम नायर की निर्देशित इस फिल्म 7 मार्च को रिलीज होगी। ‘द डिप्लोमैट’ की कहानी, पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म की छायांकन डिमो पोपोव ने किया है। फिल्म के संगीतकार एआर रहमान है। गाने मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। इसमें रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अभिनेता जॉन अब्राहम के काम की बात करें तो इससे पहले वह ‘वेदा’ में नजर आए थे। इस फिल्म में शर्वरी वाघ ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसलिए अब जॉन को अपनी आगामी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ से काफी उम्मीदें हैं। टीजर में दिखाई गई विदेश मंत्री जयशंकर की झलक को देखकर लगता है कि मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी तैयारी की है।