पटना। बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधी आबादी को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की थी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार प्रारंभ करने हेतु कुल ₹2 लाख 10 हजार तक की सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है।
योजना के प्रथम चरण में प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। अब तक राज्य के 1 करोड़ 56 लाख लाभुकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से राशि अंतरित की जा चुकी है। शेष प्रक्रियाधीन है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों को ₹2 लाख तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में नीतीश सरकार द्वारा आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत लाभुकों द्वारा उत्पादित वस्तुओं की समुचित मार्केटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही इन महिला लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं विभागीय कार्यों से भी जोड़ा जाए, जैसे – पोशाक निर्माण, सुधा दुग्ध बिक्री केंद्र, दीदी की रसोई इत्यादि।
उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस ऐतिहासिक पहल और प्रभावी क्रियान्वयन से न केवल राज्य की महिलाओं की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति और अधिक सुदृढ़ होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इससे रोजगार के लिए मजबूरीवश पलायन करने पर भी प्रभावी अंकुश लगेगा।
